Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर निगम वासियों को शीघ्र ही मिलेगी विद्युत शवदाह गृह:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नए साल के पहले तिमाही में ही नगर निगम क्षेत्र में बसवरिया के जगदम्बा नगर में 2.86 करोड़ से बन रहे विद्युत शवदाह गृह का उपयोग शुरू कर दिया जाएगा। इसके बन जाने के साथ हिन्दू मृतकों का विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। महापौर श्रीमती सिकारिया ने शुक्रवार को इसके निर्माण कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बुडको अर्थात बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के स्तर से जारी निविदा प्रक्रिया के तहत निर्माण की जिम्मेदारी मे. राजेश कुमार को सौंपी गई है। महापौर ने निरीक्षण के बाद बताया कि विद्युत शवदाह गृह का ढांचागत निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

Bihar News Municipal Corporation residents will soon get electric crematorium: Garimaनिर्माण एजेंसी के साइट इंचार्ज द्वारा अगले एक से सवा महीने में इसके फिनिशिंग कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। वही सनातन धार्मिक परम्परा के अनुसार शवदाह के पूर्व और बाद भी स्नान आदि धार्मिक कार्यों की सुविधा को व्यवस्थित स्वरूप में तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गार्ड रूम के साथ गार्ड के लिए आवासन के लिए डीपीआर अर्थात डिटेल ऑफ प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि नगर निगम प्रशासन को इसका हस्तांतरण होने के साथ ही इसका उपयोग सुनिश्चित हो सके।Bihar News Municipal Corporation residents will soon get electric crematorium: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स