Bihar News: वैशाली जिला के नव मनोनीत लोजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह को बनाया गया।

नवीन कुमार संवाददाता
हाजीपुर वैशाली: आज दिनांक 9,6,2021 को वैशाली जिला के नव मनोनीत लोजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह जी को वैशाली जिला लोजपा अध्यक्ष मनोनीत होने पर वैशाली जिला छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान के नेतृत्व में छात्र लोजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके निजी आवास पर जाकर फूल मालाओं से माला पहनाकर स्वागत किया एव मिठाई खिलाकर जिला अध्यक्ष जी को मुह मीठा कराया गया
इस बधाई समारोह में महुआ प्रखंड लोजपा के लोकप्रिय प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रमोद पासवान जी का गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही छात्र लोजपा के सदस्य श्री संजय पासवान जी,रोशन पासवान जी,राजकुमार रंजन जी,अरविन्द पासवान जी,सोनू कुमार ,सुनील पासवान जी ,राजकुमार पासवान जी,आदित्य कुमार जी सुधीर कुमार जी स्वागत समारोह में उपस्थित तमाम लोगों ने जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व के प्रति आस्था एव विस्वास प्रकट किया साथ ही तमाम लोगो ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री चिराग पासवान जी एव दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री पशुपति कुमार पारस बाबू एव लोजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री प्रिंस राज पासवान जी के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही लोजपा एव दलित सेना के संस्थापक युग पुरुष परमपूजनीय रामविलास पासवान साहब जी के हाजीपुर के सपनों को साकार करने का सभी लोंगो ने संकल्प लिया।