Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मुख्य नाले के सकरी स्थानों की तल से सफाई में लगाए और मैनुअल मजदूर: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

गरजते मेघ और बरसात की धमक के बीच पोकलेन व जेसीबी से हो रही मुख्य नाले की जगह जगह जारी विशेष सफाई/उड़ाही का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने निरीक्षण किया। महापौर की उपस्थिति में एनएच 727 के भगवती नगर पुल के अंदर जमे सिल्ट व कचरे की पोकलेन मशीन के माध्यम से नाले की तल में घुसकर विशेष सफाई की गई।

Bihar News More manual labourers deployed to clean the narrow spots of the main drain: Garima

मौके पर महापौर ने बताया कि मौसम का बदलते मिजाज के बीच बरसात में जल निकासी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। सघन शहरी क्षेत्र की जल निकासी के लिए बसंत बिहार और रेलवे लाईन होते हुए अंधरी चौंहरी पुल तक के मुख्य नाला से तेज जल निकासी व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित बनाया जा रहा है।Bihar News More manual labourers deployed to clean the narrow spots of the main drain: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स