संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/महनार बाजार के प्रसिद्ध राॅयल टेलर के मालिक मोहम्मद मुस्तफा इदरीसी मरहूम के छोटे भाई मोहम्मद मुर्तजा कमाल इदरीसी (70 साल लगभग) का इंतकाल शाम को हो गया।यह भी बीमार थे और इलाज में ही थे।बीते महीने इनके बड़े भाई मोहम्मद मुस्तफा इदरीसी का इंतकाल हो गया था।जिनका गम अभी पूरे परिवार पर छाया ही हुआ था कि एक और मौत ने इस पूरे परिवार को गम में निढाल कर दिया।

फ़ाइल फोटो मोहम्मद मुर्तजा कमाल इदरीसी
इनके परिवार में दो बेटा तीन बेटी व बीवी है।जिसे रोता बिलखता छोड़कर अपने मालिक ए हकीकी से जा मिले।इनका नमाज ए जनाजा तारीख 3 अक्टूबर 2022,दिन सोमवार को दोपहर 1:30 बजे बाद नमाज जोहर महनार बाजार के मिडिल स्कूल में होगी।आपसे शिरकत व मरहूम के लिए दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है।यह जानकारी इनके भतीजा मोहम्मद मुस्लिम ने दी।