Breaking Newsबिहार

Bihar News-एमएलसी राजद के संभावित प्रत्याशी गोपी किशन ने पातेपुर किया दौड़ा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर ।
तिरहुत स्नातक क्षेत्र के राजद संभावित प्रत्याशी गोपी किशन ने पातेपुर पहुँचकर राजद कार्य कर्ताओं के साथ बैठक कर अधिक से अधिक स्नातक को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का आह्वान किया उन्होंने नेताओं को किस प्रकार सभी स्नातक योग्यता धारी को मतदाता सूची में नाम दर्ज हो और कैसे अभियान चलाए ताकि सभी जुट सके उसके तौर तरीका की जानकारी देते कहा कि मैं जमीन से जुड़ा प्रत्याशी हूँ ।

Bihar News-MLC RJD's potential candidate Gopi Kishan contested from Patepur

मेरी जीत ही आप सब की जीत होगी और माननीय राजद सुप्रीमो और पूर्व उप मुख्यमंत्री एवम वर्तमान प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करने के लिए आप लोग लगे रहे.गोपी किशन ने पातेपुर के इमादपुर में शिव कुमार राय के आवास पर बैठक की।Bihar News-MLC RJD's potential candidate Gopi Kishan contested from Patepur

इस अवसर पर चाँदपुर फतह मुखिया राम प्रवेश राय,समिति सदस्य नवल कुमार राय ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणेश राय,मुकेश कुमार राय,राजद नेता गणेश प्रसाद यादव आदि दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स