Breaking Newsबिहार

Bihar News-बिदुपुर प्रखंड के भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर बिदुपुर। धोबौली निवासी कामरेड अरविंद ठाकुर के निवास स्थान पर उन्हीं की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में उपस्थित पार्टी के जिला सचिव और राज्य कमेटी सदस्य विशेश्वर प्रसाद यादव की मौजूदगी में चक धोबौली निवासी देव प्रसाद राय सहित कई लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण किया।

Bihar News-Meeting of CPI(ML) workers of Bidupur block

बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की केंद्र की सत्ता में मौजूद फासीवादी सरकार महंगाई और बेरोजगारी, बढ़ा रही है, देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर देश को कमजोर करने का काम कर रही है, बिहार के आर्थिक सामाजिक जातीय सर्वेक्षण ने विकास के ढोल का कच्चा चिट्ठा सामने ला दिया है, लंबे समय तक बिहार में डबल इंजन की सरकार रही, आज भी केंद्र में भाजपा की सरकार है, और सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 34% लोग 6000 से भी नीचे मासिक आय पर जिंदा है जबकि कुल 65% लोग 10000 से नीचे की आमदनी पर गुर्जर बसर करते हैं, 20000 मासिक आय वाले कुल लोगों की संख्या 85% है ये सभी गरीबी रेखा से नीचे हैं, इनकी आमदनी बढ़ाने के लिए भूमि सुधार को लागू करने, मनरेगा मजदूरों को₹600 प्रतिदिन मजदूरी 200 दिन काम की गारंटी, मनरेगा को कृषि से जोड़कर किसानों के खेत में काम देने, रोजगार के अवसरों को बढ़ाने, सभी गरीबों को आवासीय भूमि पर आवास बना कर देने की जरूरत है, परंतु सरकार ऐसी कार्यक्रमों पर अमल नहीं कर रही है, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारने सहित तमाम सवालों परपार्टी सवालों पर संघर्ष करेगी, बैठक में बिदुपुर प्रखंड लीडिंग टीम का गठन किया गया इसके संयोजक कामरेड विकास कुमार को बनाया गया, जबकि इस टीम में राम विलोक राय, अरविंद ठाकुर, शंभू सिंह, जीवन महतो, राजबल्लभ राय, शीतल राम को शामिल किया गया ।

Bihar News-Meeting of CPI(ML) workers of Bidupur block

बैठक को उपरोक्त लोगों के अलावा दिनेश राय, बृजनंदन राय, देव प्रसाद राय, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स