Bihar News-लालगंज प्रखंड के गुड़मिया पंचायत भवन परिसर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं का बैठक संपन्न हूआ

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /लालगंज । दो वादा निभाओ कन्वेंशन जिला कमेटी सदस्य राम पारस भारती और प्रेमा देवी के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर 6000 मासिक से कम आमदनी वाले गरीबों को नीतीश जी की सरकार ने एक मुस्त ₹200000 देने का वादा किया, लेकिन अंचल कार्यालय के जरिए सालाना 72000 से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। जब सर्वेक्षण रिपोर्ट सरकार के पास उपलब्ध है, जिसमें यह स्पष्ट इंगित है की किस-किस परिवार को 6000 मासिक से कम आमदनी है। तो अलग से आय प्रमाण प्रमाण पत्र की मांग करना कहां से उचित है। वैसे गरीब जिनके पास बास की जमीन नहीं है, को 5 डिसमिल बास की जमीन देने का वादा भी बिहार सरकार ने किया है।
भारत सरकार ने सभी गरीबों को पक्का मकान देने का वादा किया है। परंतु इस वादे पर अमल नहीं हो रहा है, जिस तरह काला धन लाकर सभी के खाते में 15-15 लाख रुपया भेजने का वादा जुमला साबित हुआ उसी तरह इस वादे को भी जुमला बनाना सरकार चाहती है। लेकिन भाकपा-माले सरकार की इस वादे को धरातल पर उतरने के लिए व्यापक जन संवाद और आंदोलन शुरू करेगी। पूरे जुलाई महीने संगठन के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए समर्पित है। इस दौरान नए सदस्यों को पार्टी में भर्ती करना, पुराने सभी ब्रांचो का पुनर्गठन करना, और नए ब्रांचो का गठन करना, पार्टी पत्रिका लोक युद्ध का पाठक बनाने का काम किया जाएगा। 1 अगस्त से हक दो वादा निभाओ अभियान के लिए व्यापक जनसंवाद गरीबों से कायम किया जाएगा। 21 /22 /23 अगस्त से 72000 से नीचे सालाना आय प्रमाण पत्र के लिए अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को मजबूती से संचालित करने का हवन किया।
उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं के बीच जवाब देहियों का बंटवारा किया गया। कन्वेंशन में नटवरलाल सिंह, हरिंदर राम, संगीता देवी, विजय महाराज, सुरेश प्रसाद यादव, मोहम्मद सरफुद्दीन, रमेश राम, पंकज कुमार, संजय कुमार दास, सुरेंद्र पटेल, बिंदा साह, सीता देवी, देवकाली देवी, उर्मिला देवी, नरेश राय, तारकेश्वर महतो, अजय कुमार, विश्वनाथ पासवान, मुकेश माझी, अखिलेश कुमार, अभय कुमार, रामेश्वर राय आदि कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।