Bihar News-अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला कमेटी की बैठक हूआ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।जिला सचिव रामबाबू भगत के अध्यक्षता में रामचौरा स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई,
बैठक में खेग्रामस के पांच संकल्प कार्यक्रम जिसमें,सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देकर₹500000 की लागत से आवास बनाने, मनरेगा में 200 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी देने, वृद्धा विधवा और विकलांग लोगों को₹3000मासिक पेंशन देने, शिक्षा और स्वास्थ्य के निजीकरण पर रोक लगाकर सर्व सुलभ बनाने, बकाया बिजली बिल माफ कर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, किसानों, मजदूर, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, का कर्ज माफ करनेआदि सवालों को केंद्र कर जिले के सभी प्रखंड कार्यालय पर 18 जनवरी और हाजीपुर प्रखंड कार्यालय पर 19 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुघ्न साहनी ने कहा कि मोदी की सरकार धार्मिक एजेंडा को राजनीतिक एजेंडा बना रही है, जनहित से जुड़े राजनीतिक मसलों पर कोई पहल नहीं कर रही है, कॉर्पोरेट घरानों का 14 लाख करोड़ का कर्ज माफ करने वाली मोदी की सरकार, किसानों, मजदूरों, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ नहीं कर रही है, यह सरकार गरीब विरोधी है, रोटी कपड़ा मकान देने, लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने की जगह अक्षत और भभूत बटवा रही है, खेत मजदूर और ग्रामीण गरीबों को आगे बढ़कर संघर्ष करना होगा, बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि माले गरीबों की पार्टी है इसलिए शहरी और ग्रामीण सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देकर₹500000 की लागत से आवास बनाने, मनरेगा की तर्ज पर शहरीक्षेत्र में भी रोजगार गारंटी कानून बनाने, मनरेगा को कृषि से जोड़कर 200 दिन काम और ₹600 मजदूरी सहित अन्य सवालों पर खेग्रामस के आंदोलन को सक्रिय समर्थन देगी और देती रही है, बिहार के वर्तमान सामाजिक आर्थिक जातीय गणना की रिपोर्ट ने पूरे देश की स्थिति को सामने ला दिया है और भाकपा माले के संघर्ष के मुद्दे को सही साबित किया है, तीन सवालों पर संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा,