संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
10 से 12 अप्रैल तक वैशाली में होगा भव्य महोत्सव
स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए 21 और 22 मार्च को होगा ऑडिशन
.
वैशाली महोत्सव 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। आज समाहरणालय में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस वर्ष यह तीन दिवसीय आयोजन 10 अप्रैल से 12 अप्रैल ,2025 तक वैशाली में आयोजित किया जाएगा।
स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए डीपीजीआरओ की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया है।
समाहरणालय सभा कक्ष में 21 मार्च और 22 मार्च, 2025 को कलाकारों का ऑडिशन होगा। वैशाली महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु इच्छुक कलाकार ऑडिशन में भाग ले सकते हैं।
वैशाली में चयनित स्थल पर भव्य मंच का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें नामी गिरामी कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार अपनी कला की छटा बिखेरेंगे।
इस अवसर पर कई विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। विद्यालयों में क्विज, रंगोली, खेलकूद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके विषय भगवान महावीर की जीवनी, जल जीवन हरियाली आदि पर केंद्रित होगा।
जिलाधिकारी ने खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस अवसर पर कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन करें।
सिविल सर्जन को समारोह स्थल के समीप चिकित्सा शिविर लगाने का निर्देश दिया गया।
वैशाली ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अभिषेक पुष्करणी सरोवर के आसपास स्वच्छता और स्थानीय व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए की महोत्सव स्थल के आसपास के सरकारी स्कूलों की रंगाई पुताई का कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार , डीपीजीआरओ श्रीमती राखी केसरी, सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन प्रसाद, एसडीएम सदर श्री राम बाबू बैठक, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज सहित के कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।