Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत दिनांक-01.08.2025 को निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी।Bihar News Meeting concluded with representatives of recognized political parties under the chairmanship of District Officer

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन आज कर दिया गया है। दिनांक-01.08.2025 से 01.09.2025 तक दावें एवं आपतियों को प्रस्तुत करने की अवधि है। साथ ही दिनांक-30.09.2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिला में कुल-2760990 निर्वाचकों में से 2569614 निर्वाचकों का गणना प्रपत्र प्राप्त किया गया है। बीएलओ को शेष मतदाता नहीं मिले या बीएलओ को उनके गणना फार्म वापस नहीं मिले क्योंकि या तो वे दूसरे राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में मतदाता बन गये हों या अस्तित्व में नहीं थे या जिन्होंने 25 जुलाई तक फार्म जमा नहीं किया था या किसी कारणवश मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के इच्छुक नहीं है। इन मतदाताओं की वास्तविक स्थिति निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा 1 अगस्त 2025 तक इन फार्मों की जांच के बाद पता चलेगी। हालांकि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपति अवधि के दौरान भी वास्तविक मतदाताओं को मतदाता सूची में वापस जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से दिनांक-1.08.2025 से 01.09.2025 तक दावा/आपति अवधि में प्राप्त आवेदनों के मिशन मोड में निष्पादन हेतु जिलार्न्गत सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय (नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम) में दिनांक-02.08.2025 से 01.09.2025 तक प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार तक लगातार) 10 बजे पूर्वाह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।Bihar News Meeting concluded with representatives of recognized political parties under the chairmanship of District Officer

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स