Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराएं मैट्रिक परीक्षा : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 दिनांक-17.02.2025 से प्रारंभ होकर 25.02.2025 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी।Bihar News Matriculation examination should be conducted in a clean environment without any malpractice: District Magistrate

पश्चिम चम्पारण जिला/अनुमंडल मुख्यालय में कुल-52 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बेतिया अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 28, बगहा अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 12 एवं नरकटियागंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 12 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल-52777 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

मैट्रिक परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि-व्यवस्था तथा गोपनीयता बनाये रखने के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। मैट्रिक परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूर्व की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराते आये हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इन्टरमीडिएट परीक्षा को भी स्वच्छ वातावरण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाय। सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जारी दिशा-निर्देशों का अध्ययन अच्छे तरीके से कर लेंगे ताकि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। केन्द्राधीक्षक वीक्षकों तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर लेंगे तथा उन्हें निर्देशों से अवगत करा देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह का अवांछनीय कार्य नहीं होना चाहिए। परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पर्याप्त रौशनी, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर ससमय सीसीटीवी का अधिष्ठापन हो जाना चाहिए तथा सीसीटीवी फंक्शनल होना चाहिए। इसके साथ ही वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि दोनों पालियों के लिए परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेशपरीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट अर्थात आधा घंटा पूर्व तक ही दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्वाह्न 09.30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वाह्न 09.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा जो अपराह्न 02.00 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराह्न 01.30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि पूरी सजगता व सक्रियता बरतते हुए पूरे परीक्षा केन्द्र के भवन तथा परिसर की सघन जांच किया जाय ताकि किसी भी प्रकार से कदाचार की कोई भी सामग्री परीक्षार्थियों के हाथ नहीं लग सके। साथ ही यह भी ध्यान देंगे कि वह कोई भी कक्ष, जिसका उपयोग परीक्षा के दौरान नहीं हो रहा हो, ताले से बंद रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक इलेक्ट्रोनिक उपकरण यथा-मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रोनिक वॉच, स्मार्ट वॉच एवं मैग्नेटिक वॉच आदि लेकर नहीं जायेंगे। इसका अनुपालन दृढ़ता से सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। तदनुसार, परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया, बगहा एवं नरकटियागंज प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्द्व में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से निषेधाज्ञा लागू करेंगे ताकि परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, प्राधिकृत व्यक्तियों एवं परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लग सके। साथ ही सभी एसडीएम एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कदाचारमुक्त वातावरण में मैट्रिक परीक्षा को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक उक्त परीक्षा के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। यातायात प्रभारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा आवश्यक संख्या में गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन उपरोक्त परीक्षा के अवसर पर तीनों अनुमंडलों में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक दवा, उपकरण, पारा मेडिकल स्टॉफ एवं चिकित्सक दल के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन ने ऑनलाइन माध्यम से कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल ससमय उपस्थित रहकर परीक्षा का सफल संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश एवं निकासी के दौरान पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल विशेष ध्यान रखेंगे। अच्छे तरीके से परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, सका विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि पेपर लीक जैसे अफवाह नहीं फैले, इसे देखना होगा। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्राप्त परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा दिवस 17 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 25 फरवरी 2025 तक प्रातः 07.00 बजे से 06.00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार के दूरभाष संख्या-06254-246144 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।Bihar News Matriculation examination should be conducted in a clean environment without any malpractice: District Magistrate

इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मनीष कुमार सिंह सहित जिले के सभी केन्द्राधीक्षक, बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी/स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दल , महिला दंडाधिकारी आदि उपस्थित रहे। साथ ही बगहा एवं नरकटियागंज अनुमंडल में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स