Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कालीधाम विवाह समिति के द्वारा 10 कन्याओं का किया गया सामूहिक विवाह

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

पश्चिम चम्पारण के बेतिया में ऐतिहासिक मां काली धाम मंदिर में रविवार को मां काली धाम विवाह समिति के तत्वावधान में 10 कन्याओं का सामुहिक विवाह पूरे धूमधाम से मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।Bihar News कालीधाम विवाह समिति के द्वारा 10 कन्याओं का किया गया सामूहिक विवाह

10 कन्याओं के वर रूपी दूल्हों को पांच रथों पर बैठाकर पूरे नगर में गाजा बाजा के साथ बारात निकाल कर घुमाया गया। नगर के लगभग 4000 लोग इस बारात के साक्षी बनकर प्रसाद रूपी भोजन का आनंद लिया।Bihar News कालीधाम विवाह समिति के द्वारा 10 कन्याओं का किया गया सामूहिक विवाह

इस सामुहिक विवाह के कन्याओं का कन्यादान पुरानी गुदरी के ओमप्रकाश बरनवाल और इलमराम चौक के राजेन्द्र प्रसाद ने किया और पुण्य के भागी बनें।

विवाह समिति के सचिव विजय रंजन ठाकुर ने बताया कि इस सामुहिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ संजय जयसवाल की पत्नी डॉ मंजू चौधरी, नगर निगम की महापौर गरिमा सिकारिया तथा विधायक रेणु देवी के प्रतिनिधि के रूप में राहुल कुमार उपस्थित रहें।

विदित हो कि काली धाम मंदिर में काली धाम विवाह समिति वर्ष 2005 से अनवरत सामुहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक जनसहयोग से करता आया है। जिससे आज प्रेरित होकर जिले के अन्य जगहों पर भी सामुहिक विवाह पूरे धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं।Bihar News कालीधाम विवाह समिति के द्वारा 10 कन्याओं का किया गया सामूहिक विवाह

विवाह समिति के अधिकारियों के द्वारा तन मन धन से नगर के जिन जिन लोगों के द्वारा अपना योगदान व सहयोग दिया गया, उन्हें धन्यवाद भी दिया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स