Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News विद्यालयों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें : जिला पदाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण
जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले के जिन सरकारी विद्यालयों में अभी भी पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां जल्द से जल्द चपाकल अथवा नल-जल योजना के तहत पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Bihar News Make proper arrangements for drinking water in schools: District Officer

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस दिशा में ठोस कार्रवाई करें ताकि छात्र-छात्राओं को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। जिला पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में आयोजित सोमवारीय बैठक में कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देशित कर रहे थे।

जिला पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि सोमवारीय बैठक में संबंधित विभागों के स्लाईड अनिवार्य रूप से रहने चाहिए। आईटी मैनेजर को शनिवार की संध्या तक स्लाईड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि स्लाईड में कार्य प्रगति दिखनी चाहिए। साथ ही वर्तमान सप्ताह में क्या-क्या कार्य किया जाना है, इसे भी दर्शाना सुनिश्चित करें।

डीपीओ आइसीडीएस तथा डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदियां बेहतर तरीके से कार्य कर रही हैं। मतदाताओं को एन्युमेरेशन फॉर्म भरने हेतु जागरूक कर रही हैं। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष प्रकट किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।Bihar News Make proper arrangements for drinking water in schools: District Officer

 

ईंख विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन सुगर मिलों की शिकायत ज्यादा प्राप्त हो रही हैं उनके साथ एरिया सम्बन्धन में ध्यान रखेंगे। उनके साथ ज्यादा एरिया रिजर्व नहीं करेंगे। जिलास्तर पर इस कार्य का सत्यापन होगा। गन्ना कृषकों के सुझाव भी अत्यंत जरूरी हैं। जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में पशु चिकित्सालय के लिए भूमि की उपलब्धता हेतु सक्रिय होकर कार्य करें। मुख्यालय एवं राजस्व शाखा से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को गति प्रदान करें।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स