संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर स्टेशन बाजार।वैशाली जिले मे मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा।इस बार उदयातिथि के अनूसार मकर संक्रांति इस बार 14 जनवरी 2025 को ही मनाई जाएगी ।
इस दिन सूर्ज सुबह 8 बजकर 41 मिनट मकर राशि मे प्रवेश करेगे।इसी दिन से खरमास खत्म होता है।तथा शुभ व मांगलिक कार्यो जेसे शादी,सगाई,मुंडन,गृह प्रवेश आदि की शुरुआत होती है।यह कहना है आचार्ज पंडित का है।दूसरी ओर खरीदार भी बाजार की सड़के पर सजी दूकाने से खरीदारी करने लगे है।बिदुपुर स्टेशन चौक ,राधारमण चौक अन्य जगह पर चुड़ा,दही,तिलकुट,लाई,गट्टा आदि की दूकाने सज गई ।मंहगाई है। क्या भेजे रिस्तेदार को ।सभी लोग स़पन्न है।एक ग्राहक महिला गृहणी संविता देवी कहती है कि मंहगाई है।हम ही आर्थिक रूप से कमजोर है।फिर भी इस पर्व का मजा तभी है,जब रिस्तेदार के यहा से दही-चुड़ा आता है।तथा हम भी उन्हें भेजते है।म़हगाई का दिख रहा खरीदारी पर असर:और महिला का कहना है कि बहु के यहां शगुन के तौर पर चिउड़ा,दही,तिलकुट व कपड़ा भेजे है।शुरूआती वर्ष मे इस पर्व का लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है।बाजार मे विभिन्न प्रकार के तिलकुट बाजार मे आपको आकर्शित करेगे।वही गुड़ का तिलकुट 200 से 350 रूपये,वही चीनी वाला तिरकुट का रेज है 200 से 280 रूपय,मस्का की दर हज।प्रतिकिलो120 से 180 रूपय।वही खोवा तथा मेवा से बना तिलकुट बाजार मे बिक रहा है।
बिदुपुर स्टेशन के तिलकुट व्यवसायी का कहना हज कि हमलोग काफी वर्षों तिलकुट बनाकर दूसरे जगह भेजा करते है।बाजार मे कुछ मिलावटी कंपनियां आम लोगो के सेहत से खिलबाड़ कर रही है।ऐसे मे सावधान रहने की जरूरत है।