संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर, दयालपुर । हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत दयालपुर पंचायत के उपमुखिया अजय कुमार राय फिर से उपमुखिया पद पर बरकरार रहे।दयालपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया उपमुखिया का बहुमत सिद्ध करने के प्रखंड पदाधिकारी और सचिव को निमंत्रण देकर पंचायत भवन पर बुलाया गया था।आज दिनांक 20/01/2024 प्रखंड पदाधिकारी एवं सचिव मौजूद हूए।
दयालपुर पंचायत मे 16वार्ड सदस्य की संख्या है।लेकिन 16 वार्ड सदस्य मे 5 ही वार्ड सदस्य उपस्थित हूएं।बाकी 11वार्ड सदस्य अनुपस्थित रहे।जिससे दयालपुर पंचायत के उपमुखिया अजय कुमार राय का कुर्शी बरकरार रहा।फिर अजय कुमार उपमुखिय वही बने रहेगे।11वार्ड सदस्य उनके पक्ष मे है।फिर अढाई साल तक अजय कुमार उपमुखिया के पद पर बरकरार रहेगे।प्रखंड पदाधिकारी एवं सचिव सभी लोग अजय कुमार राय को बधाई दिये।एवं मिठाई खिलाएं।यानि मत विभाजन की आवश्यक ता नही हूआ।5 वार्डसदस्य जो उपस्थित हूए उनका नाम इस प्रकार है।
मीरा देवी,मुन्नी देवी,कृष्ण कुमार,रानी देवी,एवं अजय कुमार।