Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अपने दोहों से आज भी मानवता, प्रेम और समानता का मार्ग दिखाते हैं महात्मा कबीर: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

महात्मा कबीर दास जी अपने युग के स्थापित संत के साथ प्रेरक कवि और समाज सुधारक रहे हैं। उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से समाज में व्याप्त आडंबर, अंधविश्वास, भेदभाव और पाखंड को समाप्त करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके उपदेश आज भी लोगों में मानवता, प्रेम और समानता का मार्ग दिखाते हैं।

Bihar News Mahatma Kabir still shows the path of humanity, love and equality through his couplets: Garima

आज की जयंती पर नगर के संत कबीर चौक का सौंदर्यीकरण की शुरुआत कराने को मैं एक पुण्य कार्य मान रही हूं। कुल करीब 8.88 लाख की लागत से नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित इस योजना के तहत ग्रेनाइड पत्थर से बनी फर्श, स्टील की रेलिंग,फॉल्स सीलिंग, उम्दा लाइटिंग और “आई लव यू बेतिया” का होर्डिंग वाले सेल्फी प्वाइंट लगाया जाएगा। जिसकी आज की शुरूआत से मैं खुद को सौभाग्यशाली मान रही हूं।

Bihar News Mahatma Kabir still shows the path of humanity, love and equality through his couplets: Garima

इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आप सबको यह साझा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि संत कबीर चौक से खादिम शो रूम तक पीसीसी डबल सड़क और आरसीसी नाला के नव निर्माण की योजना की मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत कुल 2.09 करोड़ की लागत से निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है तथा इस योजना को चालू वर्ष में ही पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स