Bihar news बाढ़ के पानी से अब तक घिरा हुआ है चनपटिया प्रखंड का लूनियावा टोला

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया माकपा के चनपटिया लोकल कमेटी के मंत्री तथा पूर्व जिला पार्षद जगरनाथ प्रसाद यादव ने चनपटिया प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लोगों से संपर्क करने के क्रम में देखा कि नोनियावा टोला चारों तरफ से बाढ़ में घिरा हुआ है । वहां पहुंचने के लिए वहां के लोगों को निकलने के लिए नाव के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है और नाव भी वहां सरकार के द्वारा नहीं दिया गया है । वहां के लोगों को खाने पीने के लिए आपदा प्रबंधन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहां के लोग मुख्य रुप से खेतों में काम करने वाले मजदूर हैं और वही उनका जीविका का एकमात्र साधन है । आज ये लोग भूख से संघर्ष कर रहे हैं । ऐसी स्थिति में सरकार को और आपदा प्रबंधन को अविलंब उनके खाने की व्यवस्था , धूप और वर्षा से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था और उस गांव के लोगों को ऊंचे स्थान पर बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए ।
का. यादव ने कहा कि पुरैना पंचायत के किसानों के सामने गंभीर संकट पैदा हो गया है । खेतों में लगे धान दह गए , धान के बिचड़े सड़ गए। गन्ना भी पानी में डूबकर सूख गया । अब वहां के किसानों के पास अपनी जीविका के लिए कोई साधन नहीं । इसलिए हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि इस बाढ़ पीड़ित किसानों को उनके फसलों के हर्जाने के रूप में ₹25000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए । खेती के लिए खाद , बीज और अन्य संसाधनों की व्यवस्था मुफ्त किया जाए तथा उनके सभी कृषि कर्ज को माफ किया जाए