Breaking Newsबिहार
Bihar News-राजापाकर प्रखंड क्षेत्र मे तेजी से फैल रहा है लंपी बिमारियां

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।राजापाकर प्रखंड।
अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष सुमन कुमार ने राजापाकर प्रखंड के अनेक पंचायतोंमें पशुओं में लंमपी बीमारी तेजी से फैलने पर चिंता जाहिर करते हुए, पशुपालन विभाग से इसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाने ।
पीड़ित पशुओं का तत्काल इलाज करने की मांग की है, नेताओं ने कहा कि स्थानीय मवेशी अस्पताल में न कोई दवा है और नकोई टीकाकरण का उपाय, नेताओं ने कहा कि अभी भी दर्जनों मवेशी खासकर गायलंमपीबीमारी से ग्रसित है ।
दर्जनों पशुओं की मौत भी हो चुकी है, नेताओं ने कहा कि चलंत पशु अस्पताल की व्यवस्था करके इलाज और टीकाकरण शुरू करने की जरूरत है, ऐसा नहीं किए जाने पर किसान महासभा आंदोलन करेगी ।