Breaking Newsबिहारराजनीति
Bihar News : 143 विधानसभा सीटो पर लोजपा के चुनाव लड़ने के निर्णय का स्वागत

संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिला छात्र लोजपा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व मे बिहार विधानसभा चुनाव मे लोजपा द्बारा 143 सीटों पर लोजपा अपने बल बुते पर चुनाव लड़ने के निर्णय कख स्वागत किया है।
श्री पासवान ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए पूरे बिहार के लोजपा कार्यकताओं एवं आम आवाम और वैशाली जिला छात्र लोजपा जिला इकाई की ओर से चिराग पासवान का दिल से आभार प्रकट किया हैःइस अवसर पर वैशाली जिला छात्र लोजपा के जिला प्रवक्ता राजकुमार रंजन,महुँआ प्रखंड लोजपा के प्रखंड प्रधान महासचिव राजदेव पासवान, महेश पासवान, रौशन कुमार,सोनू कुमारविशाल कुमार,नितेश कुमार खदि उपस्थित थे।