Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मध्य निषेध अभियान के तहत भारी मात्रा में विदेशी एवं देशी शराब बरामद, 31 कारोबारी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले में शराब माफियाओं एवं कारोबारी के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत बेतिया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी एवं विदेशी शराब के अलावे अर्ध निर्मित शराब भी बरामद किया है।

Bihar news: Large quantity of foreign and domestic liquor recovered under central prohibition campaign, 31 traders arrested

उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा छापामारी के दौरान करीब 1039 लीटर विदेशी शराब, 442 लीटर देशी शराब, एक पिकअप भान, तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है। वहीं लगभग 9290 लीटर कच्चे पदार्थ को विनष्ट कर दिया है तथा कुल 31 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में पुलिस ने कल 103 छापामारी किया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक में आज शाम 5:00 बजे से मतदान नशे को और प्रभावी बनाने सभी थाना अध्यक्षों के साथ एक आवश्यक बैठक भी की है।Bihar news: Large quantity of foreign and domestic liquor recovered under central prohibition campaign, 31 traders arrested

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स