संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली ।काशीपुर चकबीबी।कुन्दन कुमार पांच बजे से जौहरी थम्मन उच्च विद्यालय के पास अपने सैलून से घर के लिए निकला था लेकिन घर नही पहुंचा।पूर्व के दिनो मे इसका मानसिक स्वास्थ्य खराब था।इलाज के बाद फिलहाल ठीक था थोड़ा यह शांत स्वभाव के व्यक्ति है।

परिजन को डर सता रहा है कि कही कोई अनहोनी न हो जाए।इसलिए परिजन का रो रोकर बुरा हाल है ।कुन्दन का पिछले साल शादी हूआ था।कुन्दन कुमार के पिता का नाम बालेश्वर ठाकुर गांव काशीपुर चकबीबी पोस्ट -बिदुपुर स्टेशन ।

थाना बरांटी,जिला, वैशाली है।रंग, सावला,नाक, पर बड़ा सा कटे का निशान, ब्लू जीस,ब्लैक शर्ट,तथा मोफरल,उजला रंग का लिए हूए है।किसी आदमी को नजर पड़े तो इस नंबर पर सुचित करे।8581811688 पर दीजीए या बरांटी थानाध्यक्ष को सुचित करेगे।9262395021 पर