Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News के आर हाई स्कूल 1973 बैच का सम्मेलन संपन्न

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

के आर हाई स्कूल 1973 बैच के छात्रों का बेतिया मोहन सिंह के आर हाई स्कूल 1973 बैच के छात्रों का एक दिवसीय सम्मेलन चनपटिया प्रखंड के सिरसिया अड्डा निवासी सुप्रीम कोर्ट के वकील भाई कामेश्वर राय निवास स्थान पर आयोजित की गई जिसमें भूले बिसरे 35 भूतपूर्व छात्रों ने भाग लिया । इस सम्मेलन में कोई काठमांडू से आया था तो कोई दिल्ली बड़ौदा एवं पटना से चलकर आया था और कोई भाई 60 वर्ष 50 वर्ष तथा 30 वर्ष पर एक दूसरे से रूबरू हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी एक दूसरे गले लगाया और फिर शुरू हुई छात्र जीवन की कहानी और सभी दोस्त एक बार फिर से बचपन में खो गए ।Bihar News KR High School 1973 batch's conference concluded

उसके बाद हमारे बीच के दिवंगत दोस्तों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना किया और फिर सेवानिवृत्ति गुरु राम बालक यादव ने के काटकर दोस्तों को सेलिब्रेट किया फिर भाई कामेश्वर राय द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर गुरु रामबालक यादव जी को सम्मानित किया गया स्थान पर आयोजित की गई जिसमें भूले बिसरे 35 भूतपूर्व छात्रों ने भाग लिया इस सम्मेलन में कोई काठमांडू से आया था तो कोई दिल्ली बड़ौदा एवं पटना से चलकर आया था और कोई भाई 60 वर्ष 50 वर्ष तथा 30 वर्ष पर एक दूसरे से रूबरू हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी एक दूसरे गले लगाया और फिर शुरू हुई ।Bihar News KR High School 1973 batch's conference concluded

छात्र जीवन की कहानी और सभी दोस्त एक बार फिर से बचपन में खो गए उसके बाद हमारे बीच के दिवंगत दोस्तों रिचर्ड अब्राहम, जॉर्ज हिलारियन ,स्टीफन पॉल आदि के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना किया और फिर सेवानिवृत्त गुरु राम बालक यादव ने केक काटकर दोस्तों को सेलिब्रेट किया फिर भाई कामेश्वर राय द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर गुरु रामबालक यादव जी को सम्मानित किया गया सम्मेलन में इमानुएल शर्मा, मोहन सिंह, वीरेंद्र प्रसाद , नंदकिशोर प्रसाद ,हरिराम मिश्रा , राजकुमार सागर, विनोद जायसवाल, रामकिशोर सिंह, उदयभान तिवारी, रामेश्वर चौबे, शैलेश कुमार श्रीवास्तव , अश्वनी कुमार , साइमन जॉर्ज , कपिल प्रसाद, अगस्टिन आदम, नूर आलम, मुनीर आलम, अनिल शाही, रविंद्र शाही, जोसेफ उर्फ जोई, ब्रदर हरमन एंथोनी, दिनेश्वर राव, निर्मल जी, उमेश दुबे, मेलविन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स