Breaking Newsबिहार

Bihar News–हाजीपुर नगर के बागदुल्हन स्थित अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कार्यालय में किसान महासभा का आयोजन हुआ

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। राज्य उपाध्यक्ष विश्वेश्वर प्रसाद यादव के अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समितिसे संबद्ध किसान संगठनों यथा बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड, बिहार राज्य किसान सभा केदार भवन, ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं की बैठक 9 अगस्त कोकारपोरेट भगाओ देश और खेती बचाओ मार्च, तथा 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के बाद आज़ादी मार्च निकालने की तैयारी पर विचार विमर्श के लिए संपन्न हुई,

Bihar News--हाजीपुर नगर के बागदुल्हन स्थित अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कार्यालय में किसान महासभा का आयोजन हुआबैठक में किसान महासभा के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, जिला सचिव गोपाल पासवान, बिहार राज्य किसान सभा केदार भवन के बिंदेश्वर राय, बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड के हरिंदर पासवान, एआई केकेएमएस के ललित कुमार घोष, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के त्रिभुवन राय, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के रामबाबू भगत शामिल हुए, नेताओं ने सर्वसमिति से 9 अगस्त को कारपोरेट भगाओ खेती बचाओ देश बचाओ मार्च जिला मुख्यालय में करने का निर्णय लिया, मार्च की शुरुआत 12:00 बजे दिन में हाजीपुर माल गोदाम से शुरू करके 1:00 दिन में कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिला समाहर्ता को ज्ञापन सौपेंगा, 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के बाद जिले के विभिन्न चौक चट्टियों पर तिरंगा झंडा के साथ आज़ादी मार्च निकाला जाएगा,Bihar News--हाजीपुर नगर के बागदुल्हन स्थित अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कार्यालय में किसान महासभा का आयोजन हुआ

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स