Bihar news किसान महासभा और भाकपा-माले के बैठक का एलान–किसानों के जमीन और फसलों की मुआवजा दो नही तो बड़ा आंदोलन
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा-माले की बैठक बैरिया प्रखंड के तधवानंदपुर के रखनी बाजार चबुतरा पर संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता रुदल यादव और महेंद्र राव ने किया. बैठक में मंगलपुर उप विवरणी के किनारे भारत निर्माण के तहत बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए कार्य में किसानों के खेतों से फसलों और खनन नियमों को ताक पर रख काटे गए मिट्टी की मुआवजा, जबरन फसलों और मिट्टी काटने की प्राथमिक दर्ज करा संवेदक अरविंद सिंह को गिरफ्तार करने और जी एस बी में मात्र बीस फिसदी पत्थर बाकी मिट्टी डालने पर पर संवेदक समेत कनीय, सहायक व कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा प्रधानमंत्री फेज थ्री के तहत बन रहे गदियानी से बलुआ टोला रोड़ में अभियंताओं के मिली भगत से संवेदक ने दस से पंद्रह फिट चौड़ा और पांच से सात फिट गहरा करीब चार सौ किसानों के खेत से गन्ना, मक्का, धान के बिचड़ा आदि समेत मिट्टी जबर भय दिखा काट लिया है. इसकी सूचना देने पर रोड़ निर्माण से जुड़े अभियंताओं द्वारा संवेदक से बात कर मामला सुलझाने की बात करते रहे. उपर से रोड़ निर्माण में मानक के 60 फिसदी विभिन्न साइज़ के गिट्टी के बजाय 20 से 25 फिसदी गिट्टी मात्र दे काम शुरू करा दिया. और ग्रामीणों से कहा जाता रहा कि निर्माण कार्य विशिष्ठियों के अनुसार हो रहा है. कुल मिलाकर संवेदक और अभियंताओं के मेंल से किसानों के साथ रोड़ निर्माण में मानक की अनदेखी जारी है. भाकपा माले और किसान महासभा इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और किसानों के खेतों से फसलों और मिट्टी कटौती के खिलाफ समेत घटिया रोड़ निर्माण को लेकर बड़ा आंदोलन चलायेगा. उन्होंने 21 जुलाई को किसान पंचायत का ऐलान किया.मौके पर मौजूद माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि नीतीश मोदी राज भाजपा जदयू से जूड़े संवेदकों के लिए लुट राज में तब्दील हो गया है. इसमें नौकरशाहों समेत सांसद विधायकों की मिली भगत है. रोड़ निर्माण में गड़बड़ी की शुरुआत सांसदों, विधायकों द्वारा टेंडर मैनेज से लेकर घटिया निर्माण तक में होता है. इसकी जाँच की जरूरत है. बैठक में मिथिलेश राव, आशा राम, बचन साह, दिनेश राव, रुदन यादव ने कहा कि 21 जुलाई को किसान पंचायत होगा.अमेरिका राव, मैंनेजर साह, संतोष राव, मंगेश राव, लालजी साह, रमेश कुमार, गौरीशंकर राव, मनोज राव, जितेंद्र यादव. मुखी राम, रवींद्र राम, हरी राम, जगदीश साह, बृजेश यादव, अशोक यादव, राज कुमार राम, अशोक यादव, धुरी राम आदि शामिल थे.