Breaking Newsबिहार
Bihar News:-चैती छठ को लेकर खरना का अनुष्ठान पूरा हुआ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
राजापाकर। प्रखंड क्षेत्र में चतुर्थ दिवसीय चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया और प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार की अहले सुबह से ही व्रती निर्जला उपवास में रही और दिन ढलने के बाद पूरी पवित्रता के साथ छठी मईया व आशा मैया पर गेहूं की रोटी गुड़ की खीर तुलसी के पत्ते आदि चढ़ाई।
प्रसाद बनाने के मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकरी जलाकर प्रसाद तैयार की गई।कुछ देर के बाद व्रती व श्रद्धालुओं द्वारा मां के याद करते हुए चरण स्पर्श किए। बताया जाता है कि आशा मैया की पूजा अर्चना करने से जीवन की आशाएं पूर्ण होती है।फिर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।