संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ-सीटीईटी परीक्षा मे महुआ के भदवास पंचायत वाजितपुर निवासी ज्योति कुमारी ने परचम लगाई है।ज्योति ने इस परीक्षा मे80 फीसदी अंक लाकर महुआ का नाम रोशन किया है।उन्होंने बताया कि सीटीईटी मे पास करने के लिए वह काफी मेहनत की थी।जिसका परिणाम उसके सामने आया।वैशाली विद्दालय से.सेवानिवृत्त शिक्षक दीप नारायण सिह की पुत्री ज्योति शुरू से लेकर उच्च स्तर की परीक्षा मे प्रथम आती रही है।इस सीटीईटी परीक्षा मे भी 80फीसदी अंक लाकर महुआ ही नही जिला का नाम रोशन किया है।इससे लोगो मे खुशी है और बधाई देने वालो का तांता लगा हूआ है।