संवाददाता-राजेनद्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर प्रखंड के अंधरबाड़ा पंचायत के सरपंच प्रमोद राय ऊर्फ मिलन राय आज दिनांक06/05/2022को ग्राम कचहरी सभा से अनुपस्थिति रहे।सभा मे नही आये मौखिक रूप से पंच सदस्य को बोले कि आज मै सभा मे नही आऊंगा लेकिन अपना कार्यभार किसी भी सदस्य को नही सौपे।

आज ग्राम कचहरी सभा मे देखा गया कि अंधरबाड़ा पंचायत मे 14पंच सदस्य है जिनमे कुल सात पंच सदस्य ही सभा मे उपस्थित हूएं।बाकी अनुपस्थित रहे उपस्थित न्याय मित्र गणेश प्रसाद, वार्ड 1,रंजीत कुमार पंच सदस्य,वार्ड02पंच सदस्य अजमेरी खातून यह बीमार चल रही है।वार्ड 03 पंच सदस्य कांति देवी अनुपस्थित रही।वार्ड 04 पंच सदस्य निर्मला देवी अनुपस्थित वार्ड 06पंच सदस्य गीता देवी अनुपस्थित वार्ड 07 सिंधु देवी उपस्थित रही।वार्ड 08पंच सदस्य कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।वार्ड 09 पंच सदस्य अभिनाश कुमार अनुपस्थित रहे।वार्ड 10पंच सदस्य रिषु देव कुमार सभा से अनुपस्थित रहे।वार्ड 11 पंच सदस्य रीता देवी अपनी ग्रामीण कचहरी सभा मे अनुपस्थित रही।वार्ड12पंच सदस्य नरेश दास वे भी ग्राम कचहरी सभा मे अनुपस्थित रहा।वार्ड 13 पंच सदस्य रजनीश कुमार उपस्थित रहे।वार्ड 14 पंच सदस्य फकीरा राम ग्राम कचहरी सभा मे अनुपस्थित रहे।सरपंच प्रमोद कुमार ऊंर्फ मिलन राय बिना सूचना के ग्राम कचहरी सभा से गैरहाजीर रहे।मौखिक सूचना दिए लिखित सूचना सचिव या उपसरपंच को नही दिए।उपसरपंच सभा मे नही आई कारण कि उसकी तबियत खराब थी।उपसरपंच का पति मुहम्मद जैनून ग्राम कचहरी सभा मे उपस्थित था।14प़च सदस्य मे पांच पंच सदस्य ही उपस्थित देखा गया।बाकी पंच सदस्य अपनी दूकान खेती,मे लगे हूए थे।जो न्याय के कुर्शी पर बैठे थे वह भी अपनी जिम्मेबारी से दूर थे।यही है अंधरबाड़ा पंचायत के ग्राम कचहरी का हालात बना हुआ है।अधिकाश तह जो पंच सदस्य नही आते है उनका हाजरी भी सरपंच और सचिव द्बारा बना दिया जाता है।इसलिए कि उन्हें जो 500रूपये मानदे मिलता है उसमे कटौती सरकार नही करे।ग्राम कचहरी मे जो विवाद आते है पंचायत का उसे जानबुझकर टाल मटोल कर उपर भेज दिया जाता है।ग्राम कचहरी सभा ढंग से नही चल पाता है।
अधिकांश पंच सदस्य अपनी अपनी बीजनेश मे मग्न है।जनता का भला कौन करता है।न्याय मित्र भी अपनी ड्यूटी पूरा करके अपने घर चले जाते हैं।जनता का चिंता कौन करे।सरकारी मुआनदे सचिव साहब भी सरपंच के इसारे पर ही चलते हैं।