Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news न्यायिक अधिकारियों ने विधिक सेवा दिवस पर प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बुधवार को स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को जिला जज विजय आनंद तिवारी समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखा न्यायालय परिसर से रवाना किया।

राज्य संपोषित विद्यालय ,विपिन उच्च विद्यालय तथा राज उच्च विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने ने कलेक्ट्रेट चौक होते हुए हरीवाटिका चौक स्थित गांधी प्रतिमा का चक्कर लगाते हुए वापस न्यायालय परिसर पहुंचे। इस दरम्यान छात्र एवं छात्राओं ने प्राधिकार द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं विधिक सेवा दिवस के उद्देश्यों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया। वही न्यायालय परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात जिला जज विजय आनंद तिवारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर तबके के लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है। जबकि प्राधिकार के सचिव एडीजे प्रथम कुमार धीरेंद्र राजा ने बताया कि इस प्रदर्शनी मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ तथा कानूनी सहायता से अवगत कराना है।

इस मौके पर एडीजे द्वितीय नितिन कौशिक, एडीजे तृतीय राजनारायण निगम, एडीजे चतुर्थ एबीडी दिवेदी, एडीजे पंचम अशोक कुमार मांझी, एडीजे षष्ठी विवेकानंद प्रसाद, एडीजे सप्तम जावेद आलम, एडीजे अष्ठम अमित कुमार दिक्षित के साथ अन्य समस्त न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।Bihar news न्यायिक अधिकारियों ने विधिक सेवा दिवस पर प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी

कार्यक्रम के साथ ही आगामी 12 नवम्बर को होने वाले लोक अदालत में सबको सहभागी बनकर पूर्ण सहयोग का अपील भी किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स