Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 22 जुलाई को जॉब कैम्प का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।

श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा बीएसडीसी, ब्लॉक कैम्पस मझौलिया के प्रांगण में दिनांक-22.07.2025 को जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।

Bihar News 22 जुलाई को जॉब कैम्प का आयोजन

इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रीमती शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि निजी नियोजक द्वारा फाईनेंस सेक्टर विभिन्न पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक कुल-20 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 12000/15000 रूपया प्रतिमाह मानदेय प्रदान की जायेगी। कार्य करने हेतु योग्यता 10 वीं एवं 12 वीं पास है तथा कार्यक्षेत्र पश्चिमी चम्पारण होगा।Bihar News 22 जुलाई को जॉब कैम्प का आयोजन

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर बनाया गया है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स