Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news जाको राखे साइयां मार सके ना कोए इस पंक्ति को चरितार्थ किया है बेतिया के संकल्प 95 ने

संवाददाता मोहन सिंह मोहन सिंह

गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल में नौतन थाना के खैरा टोला वार्ड नंबर 14 के सतन चौधरी जिनकी उम्र 60 वर्ष है कूल्हा टूटने को लेकर जून माह में भर्ती हुए। जहाँ लगभग डेढ़ माह भर्ती रखने के बाद 22 जुलाई को उन्हें अस्पताल में कूल्हे के आॅपरेशन के लिए जरूरी संसाधनों की कमी ओटी में होने की बात कह कर डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसकी खबर विभिन्न मीडिया में आई।

जिसके पश्चात खबर को पढ़ने के बाद बेतिया के संकल्प 95 के सदस्यों ने उस खबर की सच्चाई का पता लगाकर मरीज के परिजनों से सम्पर्क किया और उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने को लेकर उनके लाचार परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़े हुए। संकल्प 95 के ही सदस्य डॉ उपेन्द्र कुमार के निजी नर्सिंग होम में ही मरीज का इलाज कराने का संकल्प, संकल 95 ने ले लिया। जिसके पश्चात 26 जुलाई को संकल्प को पूरा करते हुए डाॅक्टर उपेन्द्र कुमार के यहाँ सफलतापूर्वक कूल्हे का आॅपरेशन किया गया। जहाँ उसके रहने, खाने पीधे, दवा और अन्य इलाज के सभी खर्चों को संकल्प 95 के सदस्यों ने वहन किया।

अब वो मरीज सतन चौधरी अच्छा से इलाज होने के बाद वो घर जाने वाला है। सतन चौधरी स्वयं एक मजदूर हैं और उनकी पत्नी और तीन बेटियाँ हैं। जो कि आर्थिक तंगी के बीच किसी तरह अपना जीवन निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में दो माह से बिस्तर पर रहना उनके पारिवारिक जीवन को झकझोर कर मजबूर और लाचार बना दिया है। ऐसे लोगों के सामने अपने परिवार को पालना बड़ी चुनौती होती है यदि समाज और सरकार सहयोग ना करें तो।

आपको बता दें कि संकल्प 95 के सदस्य के. आर. हायर सेकंडरी स्कूल के 95 बैच के विधार्थी हैं और सभी मित्रों ने मिलकर एक एनजीओ संकल्प 95 बना रखा है। जिसके द्वारा पश्चिम चम्पारण में विभिन्न प्रकार की सेवा का संकल्प पूरा कर रहे हैं। उनकी सेवा के संकल्प को लेकर पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने “मन की बात” में चर्चा करते हुए सराहना किया था और सभी को सहयोग व सेवा के लिए अभिप्रेरित किया था।

मरीज का कुशलक्षेम पूछने को संकल्प 95 के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह, सचिव मणिकांत तिवारी, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश सोनी और संजय कुमार ने अपने इस कार्य को लेकर खुशी जाहिर की और आगे भी अपने संकल्प को दोहराने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स