Bihar News-जाको रखे साइयां मार सके न कोय ,स्कूल वैन में लगी आग मची अपरा तफरी
संवाददाता:- -राजेन्द्र कुमार
गोपालगंज
गोपालगंज।। सदर प्रखंड के बसडीला बाजार में स्थित एस. के. पब्लिक स्कूल के स्कूल वैन में अचानक आग लग गई जिसके वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
दरअसल विद्यालय के बच्चों को लेकर स्कूल वैन जैसे ही विद्यालय पहुंची और बच्चे गाड़ी से उतरकर विद्यालय में जाने लगे तभी शॉर्ट सर्किट के वजह से स्कूल वैन में तेजी से आग पकड़ लिया और धू धू कर पूरी गाड़ी जलने लगी आग उसकी लपटे विद्यालय भवन के छत तक तेजी से उठने लगी और विद्यालय के मुख्य द्वार पर पूरा आज ही आज का अंबार दिखाई देने लगा इसके बाद विद्यालय के अंदर बच्चों में चीख पुकार मच गया बच्चों को डर लग रहा था कि कहीं गाड़ी में धमाका ना हो जाए ऐसे में विद्यालय प्रबंधन के सभी लोग बच्चों को पिछले दरवाजे से बाहर निकलने लगे और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई हालांकि कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबु पाया गया।
विद्यालय का पक्का मकान होने के कारण आग विद्यालय में नहीं पकड़ सका जिसके वजह से बहुत बड़ा हादसा नियंत्रित हो गया। अन्यथा जिस तरह से सैकड़ो बच्चे इस विद्यालय में थे उस तरह से बड़ा हादसा भी हो सकता था परंतु विद्यालय प्रबंधन की सूझबूझ से बहुत बड़ी अनहोनी को नियंत्रित कर लिया गया।