Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बच्चों के भविष्य को संवारना हम सभी का काम : माननीय मंत्री

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चम्पारण जिले के 04 हजार आठ सौ 55 विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन आज समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प जनक राम,मंत्री, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री द्वारा समारोह का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी, सुमित कुमार द्वारा की गयी।

समारोह में मंत्री सहित उपस्थित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारीगणों द्वारा सक्षमता परीक्षा उतीर्ण 4855 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षक काफी प्रसन्न दिखे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में जनक राम, मंत्री, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षक की बदौलत मैं आज यहां खड़ा होकर बोल रहा हूं। माता-पिता से बड़ा दर्जा गुरू का है। सरकारी विद्यालय सिर्फ निर्धन बच्चों के लिए ही है, इस मिथक को तोड़ना है। गरीबों को गरीबी से निकालने का पहला मंत्र शिक्षा ही है। आपके अंदर बहुत ताकत है, इस ताकत को निखारिए। बच्चों के भविष्य को संवारना हम सभी का काम है। उन्होंने सभी शिक्षकों को सरकार, जिला प्रशासन के तरफ से शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हृदय से बधाई दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में समय दें। समय से विद्यालय आएं और जाएं। बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें और उनका भविष्य उज्जवल बनाएं।उन्होंने कहा कि बिहार के स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों द्वारा नियमित शिक्षक के दर्जा की मांग की जा रही थी। शिक्षकों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने का निर्णय लिया गया। विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए बिहार सक्षमता परीक्षा उतीर्ण करना अनिवार्य किया गया। बिहार सक्षमता परीक्षा 2023 के प्रथम चरण में सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सफल/उतीर्ण 114138 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय बिहार सरकार द्वारा लिया गया।उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के सक्षमता परीक्षा उतीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विशिष्ट शिक्षक के रूप में आज पटना में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में इस जिले में स्थानीय निकाय के शिक्षक जो प्रथम चरण में सक्षमता परीक्षा उतीर्ण किए हैं, को विशिष्ट शिक्षक के रूप में 4436 प्रारंभिक शिक्षक, 291 माध्यमिक शिक्षक तथा 128 उच्च माध्यमिक शिक्षक, कुल-4855 शिक्षकों को आज यहां औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है।Bihar News It is the responsibility of all of us to shape the future of children: Honorable Minister

इस अवसर पर विधायक, नारायण प्रसाद, उमाकांत सिंह, माननीय विधान पार्षद, सौरभ कुमार, मेयर, नगर निगम बेतिया, श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया, उपाध्यक्ष, 20 सूत्री, रूपक कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी जिला पदाधिकारी, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण सहित शिक्ष विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स