Bihar News–बिहार सरकार, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत पी0सी0सी0 निर्माण कार्य मे अनियमितता पाया गया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत अंधरबाड़ा पंचायत के ग्राम-बरांटी,वार्ड नंबर 4 मे सुरेन्द्र सिह के घर से कामेश्वर सिह के घर तक पी0सी0सी का निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता पाई गई।पी0सी0सी0 कार्य का उद्धघाटन प्रा0राशि 8,92,206यानि इसका टेंडर आठ लाख बानवे हजार दो सौ छौ रूपया था।जबकि यह रोड का ढलाई सुरेन्द्र सिह के घर से कामेश्वर सिह के घर तक ढलाई का निर्माण करना था।लेकिन संवेदक ने रामविलास शर्मा के घर से कामेश्वर सिह के घर तक ही पी0सी0सी0का निर्माण कार्य संपन्न हूआ।

रामविलाश के घर से आगे उत्तर सुरेन्द्र सिह के घर तक पी0सी0सी0 का निर्माण कार्य नही किया गया। लगभग 400सौ मीटर तक ही ढलाई का काम किया गया है।पी0सी0सी0 का निर्माण कार्य रोहित कुमार साडील ऊर्फ लूकेश कुमार के द्बारा किया गया है।आधा रोड पहले की तरह टुटा हुआ है।।लोगो का कहना है कि खूलेआम विकास कार्यों मे भ्रष्टाचार हो रहा है।मै नहीं कहता हूं जनता की आवाज है।मेरा सवाल सरकार से है कि कही न कही अधिकारी के मिली भगत से भ्रष्टाचार तो नही हूआ होगा।मेरा सवाल है कि टेंडर तो सुरेन्द्र सिह के घर से कामेश्वर सिह के घर तक हूआ है।जब कि पशुपति कुमार पारस,सांसद,सह केन्द्रीय खान प्रस,स्सकरण उधोग मंत्री भारत सरकार द्बारा संपन्न हूआ।

संवेदक-दीपक कुमार।यह शिला पट पर दर्शाया हूआ है।मेरा सवाल शुसासन बाबु से है कि विकास कार्य मे कब तक भ्रष्टाचार का मार जनता झेलते रहेगा।जनता का कहना है कि इस पर जांच कराकर दोषी अधिकारी को उचित कारवाई होनी चाहिए।




