Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया को 15 दिनों में फंक्शनल कराने का निर्देश

जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता एवं विक्रेता को होगी सहूलियत

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता एवं विक्रेता की सहूलियत के मद्देनजर अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया को शीघ्र फंक्शनल कराने के निमित आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।Bihar. News अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया को 15 दिनों में फंक्शनल कराने का निर्देश

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अवर निबंधन पदाधिकारी, चनपटिया, संजय भारती आदि उपस्थित रहे।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में चनपटिया अवर निबंधन कार्यालय शीघ्र क्रियाशील किया जाना है। कार्यालय के सुचारू संचालन हेतु भवन चयनित करने की बात कही गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चनपटिया को निदेशित किया गया कि अवर निबंधन कार्यालय के संचालन हेतु अविलंब भवन का चयन कर लिया जाय।Bihar. News अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया को 15 दिनों में फंक्शनल कराने का निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा अवर निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कार्यालय संचालन हेतु अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए 15 दिनों के अंदर अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया को पूरी तरीके से फंक्शनल कराना सुनिश्चित करें ताकि जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता और विक्रेता को सहूलियत मिल सके।Bihar. News अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया को 15 दिनों में फंक्शनल कराने का निर्देश

उन्होंने कहा कि अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया को पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत करने के साथ ही ई-स्टाम्प काउंटर भी संचालित करने की व्यवस्था करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स