Bihar News बैरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, अधिकारियों के एक माह में कमियों को सुधारने के आश्वासन के बाद समाप्त: भाकपा-माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बैरिया प्रखंड व अंचल कर्मियों के भ्रष्टाचार के विरुद्ध गुरूवार से अनिश्चित कालीन धरना ,प्रर्द्शन मे भाकपा-माले के नेतृत्व मे सैकड़ो लोगों ने भाग लेकर गुस्से का इजहार किया तथा कहा जनता के साथ लुट पर चुप नहीं बैठेंगे परिणाम चाहे जो भी हो।
उक्त बाते भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा। मुखिया महासंघ बैरिया के अध्यक्ष और भाकपा-माले नेता नवीन मुखिया ने कहा बैरिया में प्रखंड,अंचल,मनरेगा, बिजली,आंगनबाड़ी,लेबर इंस्पेक्टर, सप्लाई,इफको,बिजली, एफसीआई के गोदाम प्रबंधक,आंगन बड़ी कार्यालय व कृषि कार्यालय आदि कार्यालय के अधिकारियों,कर्मियों के भरष्टाचार ,मनमानी व जनता को लूटने के विरुद्ध अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया ।उन्होंने कहा की जब तक जनता की समस्याओं का निजात नही मिल जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। माले नेता सुरेंद्रर चौधरी ने कहा नीतीश सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार में तब्दील हो गई है। इस सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गये है ऐसे में संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।इसलिए भारी तादाद मे लोग प्रदर्शन मे भाग लिए है। प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष मे प्रतिनिधि मंडल से वार्ता जिसमें एक माह मे समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।
कार्यक्रम मे माले नेताओ जोखू चौधरी,ठाकुर साह,मोजम्मिल हुसैन,मंगल चौधरी ,कैलाश चौधरी,हेमंत साह ,राज किशोर पटेल,बिनोद कुशवाहा,सुरेंद्र साह,अशोक प्रसाद,आशा राम आदि ने अपनी अपनी बात रखा।