Bihar news कोरोना महामारी के संक्रमण काल में गरीब परिवारों के लिए राशनकार्ड की बढ़ी उपयोगिता: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 के दर्जन भर परिवारों को सामुहिक रूप से राशनकार्ड मुहैया कराया गया। इस मौके पर विशेष रूप से नगर निगम की निवर्त्तमान पार्षद व सभापति गरिमा देवी सिकारिया मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी में आये रोजी रोजगार पर संकट में गरीब व लाचार परिवारों के लिये राशनकार्ड का महत्व और बढ़ गया है। इस दौरान राशनकार्ड से वंचित बीपीएल परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया है।
जिस दौरान हमारे वार्ड 24 के दर्जनों गरीब परिवार राशनकार्ड के लाभ से वंचित पाये गये हैं। जिनके लिये प्रशासनिक स्तर पर महीनों से जारी प्रयास के बाद अब जाकर वंचित परिवारों के बीच राशनकार्ड बंटने की शुरूआत हो पाई है।
उन्होंने बताया कि राशनकार्ड से वंचित सभी परिवारों के बीच क्रमशः कार्डों की उपलब्धता के आधार पर मुहैया कराया जायेगा। ताकि वार्ड का कोई भी गरीब परिवार अनुदानित अनाज वितरण की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित वंचित नहीं रह सके। मौके पर नवेन्दु चतुर्वेदी मौजूद रहे।