Bihar News-आज दुर्गा पुजा के मद्देनजर बरांटी ओपी परिसर मे शनिवार को प्रशासन द्बारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर स्टेशन, बरांटी।जिसकी अध्यक्षता बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ,एएसआई सलीम,संयुक्त रूप से की।जिसमे उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे दशहरा पर्व के अवसर पर कही भी डीजे नही बजेगा।
बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने कही कि जो व्यक्ति लाईसेंस नही बनवाएं है वह यथा शीघ्र बनबा ले।वहीं असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाएं रखने के लिए उपस्थित से अपील भी किया गया,।जैसे ही असमाजिक तत्वों द्बारा अशांति फैलाने की आशांका हो,वैसे ही संबंधित पदाधिकारियो को सुचित करे।दुर्गा पुजा समाप्ति के निर्धारित समय पर मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया गया।बराटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी, एएसआई सलीम,पूर्व मुखिया प्रदुमन तिवारी, पूर्व मुखिया सुरेश राय, पूर्व मुखिया उपेन्द्र राय।
बरांटी ओपी क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने सभी प्रतिनिधियों से अपील की किसी भी तरह का अप्रिय घटना हो आप लोग प्रशासन को सुचित करेगे।अन्यथा कठोर कारवाई की जाएगी। बरांटी ओपी परिसर मे सभी पंचायत के सरपंच उप सरपंच एवं मुखिया उप मुखिया मौजूद रहे।