Bihar news दस साल पूर्व के मामले के प्रतिशोध में युवक ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोला डुमरी अहिरौली गांव में मोटरसाइकिल से आए एक अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक वार्ड सदस्य सहित चार लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने खदेड़ कर अपराधी को धरधबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुरूवार को सुबह करीब 08:30 बजे योगापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी अहिरौली गांव में मोटरसाइकिल पर सवार एक अपराधी द्वारा घर में घुसकर राजाबाबू उम्र 32 वर्ष, विजय पटेल उम्र 36 वर्ष दोनों शम्भू पटेल को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गोली मारकर भागने के दरम्यान उक्त अपराधी द्वारा रास्ते में आए दो अन्य ग्रामीण सुधन मांझी उम्र 55 वर्ष पिता शम्भू मांझी और रूस्तम अंसारी उम्र 35 वर्ष पिता सदीक मियां को अपने दोनों हाथों में लिए हथियार से फायरिंग करते हुए घायल कर दिया। फायरिंग करते हुए गन्ने की खेत में छिपने लगा। इस दरम्यान स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त अपराधी को पकड़ भी लिया और उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय भी घटनास्थल पर पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर अभियुक्त से पूछताछ किया।। जिसमें पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रंजीत पटेल उम्र 22 वर्ष पिता रमेश पटेल गांव लपटही कुर्मी टोला थाना मनुआपुल ओपी के रूप में हुई। गिरफ्तार हुए अभियुक्त के पास एक देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 8 एमएम का 1 गोली, 7.65 एमएम का 3 खोखा, एक बैग और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
पूछताछ व जांच में घटना का कारण दस वर्ष पूर्व का एक विवाद सामने आया। गोली चलाने वाले व्यक्ति रंजीत पटेल की मां लगभग 10 वर्ष पूर्व विजय पटेल के साथ भाग गई थी। मां को भगाने वाला विजय पटेल और गिरफ्तार रंजीत पटेल दोनों ममेरा फुफेरा भाई भी हैं। वहीं रंजीत पटेल के पिता रमेश पटेल ने पत्नी के भागने के बाद दूसरी शादी भी कर लिया था। इसी को लेकर रंजीत पटेल अपने फुफेरे भाई को जान से मारने की नियत से उसके गांव में गया था और प्रतिशोध की घटना को अंजाम दिया गया। जिसको लेकर रंजीत पटेल की मां और विजय पटेल के संबंध को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है ताकि मामले की पूरी तहकीकात हो सकें।
घायल चारों व्यक्तियों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने स्पष्ट रूप से बताया कि घटना एक ही व्यक्ति के द्वारा अंजाम दिया गया है। फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा हर बिन्दुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल विधि व्यवस्था सामान्य है और घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।