Breaking Newsबिहार

Bihar News:-पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के प्रस्तावित डीपीआर के विरोध में राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 1 लक्ष्मी स्थान के निकट किसानों ने बैठक कर गैर जरूरी इस एक्सप्रेसवे निर्माण पर रोक लगाने की मांग की

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

बैठक को अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, महताब राय, महेश प्रसाद सिंह,, रामश्वर प्रसाद सिंह, राधे प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, लाखन सिंह, बैजू सिंह, शिवचंद सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, भिखारी प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अशोक राय, गोपी यादव, महेश पटेल, आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि यह डीपीआर तीन फसला उपजाऊ भूमि, आवास, विद्यालय, आम सहित अन्य फलदार वृक्ष, कोई धार्मिक स्थान से होकर गुजरती है। इस डीपीआर के मंजूर होने से व्यापक नुकसान होगा, किसानों ने अपने विनाश की शर्त पर एक्सप्रेसवे पर निर्माण का हर संभव विरोध करने, आंदोलन करने का निर्णय लिया।Bihar News:- In protest against the proposed DPR of Patna Purnia Greenfield Expressway, farmers held a meeting near Lakshmi Sthan in Ward No. 1 of Rajapakar Southern Panchayat and demanded a ban on the unnecessary construction of this expressway.

बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि पटना पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पुंजिपत्तियों के हित को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। किसानो की बर्बादी का ख्याल सरकार नहीं रख रही है।Bihar News:- In protest against the proposed DPR of Patna Purnia Greenfield Expressway, farmers held a meeting near Lakshmi Sthan in Ward No. 1 of Rajapakar Southern Panchayat and demanded a ban on the unnecessary construction of this expressway.

किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 10 अप्रैल 2025 को पटना पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के वर्तमान डीपीआर को बदलने के लिए वैशाली समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स