Bihar News-राजापाकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को राजापाकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में डीसीएलआर महनार मेघा कश्यप की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडियो आनंद प्रकाश, बीपीआरओ सुधी रंजन कुमार सहित सभी मास्टर्स ट्रेनर बैठक में उपस्थित हुए ।
बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव, बीएलओ पर्यवेक्षक तथा बीएलओ उपस्थित रहे. बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.
बीडीओ आनंद प्रकाश ने उपस्थित बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची अद्यतन करने, पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने, अपात्रों का नाम हटाने तथा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया को गंभीरता से निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदाता केंद्रों के पुनर्गठन, परिवार समूह निर्धारण और मतदान केंद्रों की भौतिक जांच की प्रक्रिया को पारदर्शी और समन्वित तरीके से पूरा किया जाए।
इस अवसर पर मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल सत्यापन और डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया को भी समझाया गया. बैठक में मतदाता जागरूकता, पारदर्शिता और समावेशन को प्राथमिकता देने की अपील की गई. बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की प्रति भी उपलब्ध कराई गई और फील्ड स्तर पर तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. मौके पर उपस्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माधवी सिंह, मंजय कुशवाहा, वही मास्टर ट्रेनरों में अमरेश कुमार, रणवेश कुमार केसरी, फैयाज अहमद, संजय राम, राजकुमार राम, राजेश चंद्र, सत्य प्रकाश सहित सभी बीएलओ शामिल है।