Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गौनाहा थाना क्षेत्र के मंडीहा गांव में चौकीदार की हत्या कर दफनाया गया शव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गौनाहा प्रखंड के मटियारिया थाना के चौकीदार की लापता होने की सूचना पर पुलिस ने अपने खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सिरसिया ग्राम निवासी वीरेंद्र उरांव को हिरासत में लेकर जब पूछताछ करना शुरू किया तो उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि 22 सितंबर की रात्रि करीब 12:00 बजेकुछ कुछ समय के अंतराल में हमारे घर का दरवाजा खटखटा रहा था।

Bihar News In Mandiha village of Gaunaha police station area, the watchman was murdered and his body was buried

मैंने कई बार आवाज भी दिया कि कौन है, लेकिन मृतक प्रभु राम पिता मोहन राम ग्राम सिरिसिया ने हमारी आवाज का कोई भी जवाब नहीं दिया और मै जंगली जानवर समझ कर रात्रि के अंधेरे में लोहे का सरिया पीछे से चला दिया। जो मृतक के पीठ में घुस गया और इसकी मृत्यु हो गई है। उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि या कोई जानवर नहीं आदमी है तो मैंने अंधेरे का लाभ उठाकर अपने घर से एक किलोमीटर पूरब सरेह में शव को दफना दिया । जो कि पुलिसिया दबाव में आकर मैं गौनाहा पुलिस को सच्चाई बता दिया हूँ और जिस जगह पर शव दफनाया हूँ। उस जगह पर पुलिस और अंचलाधिकारी के साथ पहुंचाकर दफनाए हुए शव को बता दिया । इसके बाद गौनाहा पुलिस ने अंचलाधिकारी उपस्थिति में मिट्टी खोदकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया।

Bihar News In Mandiha village of Gaunaha police station area, the watchman was murdered and his body was buried

वही घटना स्थल पर गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार , एस आई पार्वती यादव पीएस आई , मटियारिया थाना दल के साथ मनीष कुमार पीटीसी और गौनाहा अंचलाधिकारी विवेक कुमार सिंह घटना स्थल पर एफ एस एल टीम पहुंचकर जांच कर रही है। घटना को लेकर आपसी विवाद की भी बात बतायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स