Breaking Newsबिहार
Bihar news अररिया- फारबिसगंज में ड्रग इंस्पेक्टर के सामने हीं पत्रकारों को समाचार कवर करने से रोका । मामले में लीपापोती की आशंका
मंटू राय संवाददाता अररिया
फारबिसगंज — पुलिस द्वारा कथित प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्स बेचने के आरोप लगाते हुए तालाबंद किये गए सदर रोड स्थित रोज मेडिकल की आधिकारिक जांच करने मंगलवार को फारबिसगंज पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर आदि के दल ने रोज मेडिकल की छानबीन की ।
इस दौरान कवर करने गए पत्रकारों को रोका गया ।
इसे जरूर पढ़ें-
फारबिसगंज पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप में सदर रोड स्थित रोजी मेडिकल में छापेमारी कर दुकान के कर्मी सहित चार लोगों को लिया हिरासत में भेजा गया है