Bihar News-संवेदनशीलता के साथ करें आईसीडीएस योजनाओं का क्रियान्वयन : डीएम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
कार्य में असंतोषजनक प्रदर्शन के कारण राघोपुर के सीडीपीओ से शो कॉज ।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आईसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आज समाहरणालय में की गई। काम में कोताही और न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले राघोपुर के सीडीपीओ से शो कॉज पूछा गया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि आईसीडीएस से जुड़ी सभी योजनाएं एवं कार्यक्रम महिला एवं बच्चों के विकास से संबंधित है। इसलिए इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परियोजना से जुड़े सभी पदाधिकारी पूरी संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ आईसीडीएस की योजनाओं का क्रियान्वयन करें।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री वंदना योजना एवं अन्य सभी योजनाओं में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं करने पर जिला पदाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और डीपीओ आईसीडीएस को निदेश दिया गया कि वे सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले सीडीपीओ के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट करें।
साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि योजना के पात्र सभी लाभुकों का प्राप्त कर ससमय अपलोड करें।
बैठक में डीपीओ (आईसीडीएस) श्रीमती प्रतिभा कुमारी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सत्यजीत, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।