Bihar News बगहा के रतनमाला में अफवाह फैलाने वाले उपद्रवियों की पहचान शुरू, अब तक 59 गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्नमाला में महावीरी जुलूस के दौरान हुए हिंसा और उपद्रव की घटना में प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ख़ुद पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय औऱ चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत के नेतृत्व में घंटों छापेमारी कर दोनों पक्षों से अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं बगहा में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर मंगलवार की शाम फ़्लैग मार्च निकाला गया जिला प्रशासन एवं बगहा पुलिस जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की जा रही है जो भी अफ़वाह फ़ैलाने व हुड़दंग में शामिल हुए उनकी पहचान कर लगातार गिरफ्तारी की जा रही है डीएम और डीआईजी ने साफ़ साफ़ कहा है कि जो भी दोषी हैं उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा । दोनों पक्षों पर केस दर्ज़ कर गिरफ्तारियां ज़ारी हैं ।
बता दें कि बगहा नगर के रत्नमाला में कल जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद को लेकर झड़प हो गई थी और मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के अफ़वाह ने पूरे इलाके में अशांति फैला दिया गया था लिहाजा प्रशासन के तेवर सख़्त हैं देर रात तक डीएम डीआईजी के साथ दल बल इलाके में गश्ती करता रहा वहीं शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों के लोगों को अमन चैन बहाल रखने पर सहमति बनाई गई । फ़िर कोई और अफवाह नहीं फैलाई जा सके लिहाजा बगहा में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है ।
डीआईजी ने बताया कि किसी पूरी तरह अभियान में है और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा लगातार पुलिस गस्ती जारी है।