Breaking Newsबिहार

Bihar News: डुबते सूर्य को अर्घ देकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/सूर्य उपासना से जुड़ा चार दिवसीय छठ पूजा का आज तीसरा दिन है।जिले के वैशाली शहर,ग्रामीण क्षेत्र मे अस्ताचलगामी सूर्य यानी डूबते सूरज को अधर्य दिया जाएगा।इसके लिएं सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।Bihar news-डुबते हूएं सूर्य की अर्घ देकर आज परिवार की सुख समृद्धि की कामना की

अगले दिन यानी सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ पूजा व्रत पूरा होगा।छठ व्रत पूजा (यानी) बिहार मे प्रसिद्ध माना गया है।ऐसे पूर्वी उत्तर प्रदेश मे छठ पूजा मनाया जाता है।लेकिन धीरे धीरे इसका विस्तार पूरे देश और दुनिया मे होने लगा है।सभी पोखर पर छठ व्रतियो के लिए सुविधा कि इंतजार किया गया है।वैशाली जिला के डीएम यशपाल मीणा छठ व्रतियो के सुविधा के लिए विशेष सुविधा तत्परता दिखे।स्वयंम सभी घाटों पर जाकर मुआयना करते दिखे।

Bihar news-डुबते हूएं सूर्य की अर्घ देकर आज परिवार की सुख समृद्धि की कामना की

वैशाली जिला मे पहला डीएम यशपाल मीणा आये है।हर समुदाय के पर्व मे उनका रूची देखने को मिला है।इमानदार और अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वाह करते रहते है।छठ पर्व पर उनका रूची अधिक देखने को मिला है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स