Bihar News-भाकपामाले के सैकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने जंदाहा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना/ प्रदर्शन किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर जंदाहा । सरकारी वादा के मुताबिक 6000 मासिक आय से कम आमदनी वाले गरीबों को लघु उद्यमी योजना से 2/2 लख रुपए की आर्थिक सहायता देने, पशुपालन को लघु उद्यमी योजना में शामिल करने, ऑफलाइन आवेदन के आधार पर 72000 वार्षिक से नीचे का आय प्रमाण पत्र बनाने, सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने, सभी दलित महादलित गरीब टोला को संपर्क पथ से जोड़ने, सभी गरीब मोहल्ला में सामूहिक शौचालय बनाने, सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, आदि मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सौंपा। धरना स्थल पर प्रखंड संयोजक रामबाबू पासवान के अध्यक्षता और प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा से गरीबों को यह उम्मीद थे कि वे गरीबों से किए गए वादे को पूरा करने में उनकी सरकार कहां तक आगे बढ़ी है, इसकी समीक्षा करेंगे। लेकिन बिहार के गरीबों को निराशा हाथ लगी है।
मुख्यमंत्री ने कहीं भी ऑफलाइन आवेदन के आधार पर कितने गरीबों का आय प्रमाण पत्र बना, कितने गरीबों को लघु उद्यमी योजना से 2/2 लाख की आर्थिक सहायता मिली, कितने भूमिहीनों को 5/5डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान मिला इसकी समीक्षा कहीं नहीं हुई। जीविका से जुड़ी समूह की महिलाएं क्यों आत्महत्या कर रही हैं, इनका कर्ज कब माफ होगा, बिहार में₹3000 प्रति महीना महिला सम्मान निधि योजना एवं₹3000 प्रति महीना वृद्ध, विधवा व विकलांग लोगों के लिए पेंशन की घोषणा कब से होगी इसका कोई जिक्र उन्होंने नहीं किया। सभी के खाते में 15-15 लाख भेजने के मोदी के बाद की तरह जुमला बना देना चाहते हैं। लेकिन बिहार के गरीब जुमले की सरकार नहीं चलने देंगे, बिहार के सभी संगठनों के साथ एकताबद्ध होकर 9 मार्च 2025 को गांधी मैदान पटना में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान में शामिल होकर बिहार बदलने का संकल्प लेंगे। केवल सरकार नहीं, बिहार के राजनीति का एजेंडा बदलने का संकल्प लेंगे।
सभा को जिला कमेटी सदस्य मोहम्मद खालिल, बच्चन पासवान, लालबाबू पासवान, जामुन माझी, सुनीता देवी, कूलवती देवी, लक्ष्मी देवी, बालेश्वर माझी, योगेंद्र माझी, अशोक राम, मुकेश कुमार मुकुल, केदार पासवान, उषा देवी, रेणु देवी, शीला देवी, सहित दर्जनों माले नेताओं ने संबोधित किया।