Breaking Newsबिहार

Bihar News–भाकपा माले के हाजीपुर नगर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर परिषद बाद नगर परिषद कार्यालय के समक्ष आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।शहर से जल निकासी का प्रबंध करने, अधूरे नालों का अबिलंब निर्माण करने, डेंगू, टायफाइड, हैजा की रोकथाम के लिए छिड़काव करने, शहर की तमाम सरकोँ का जीर्णोधार करने, खासकर दलितों, महादलित टोलों में प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण करने, खाली वकृषि भूमि पर टैक्स नहीं लगाने, रामचौरा से दक्षिण दलित टोला में जाने वाली सड़क का पक्की कारण करने, रामचौरा नया टोला स्थित भाकपा माले कार्यालय के नजदीक कूड़ा डंपिंग को समाप्त करने, कूड़ा फेंकने वालों पर मुकदमा दर्ज करने, की मांग से संबंधित ज्ञापन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सोपा।

Bihar News--भाकपा माले के हाजीपुर नगर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर परिषद बाद नगर परिषद कार्यालय के समक्ष आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया

उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद घेराव/प्रदर्शन समाप्त किया गया, इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा मालेके जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव, रामबाबू भगत, मजिंदर साह, गिरजाकुमारी, किरण देवी, प्रेमादेवी, गोपाल पासवान, विश्वनाथ साह, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवजी पासवान, पवन कुमार, पवन कुमार राय, ममता देवी, सहित अन्य नेताओं ने किया, सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक रहे हैं, नगर परिषद पर भी उनका ही नियंत्रण रहा है, लेकिन हाजीपुर शहर नरक बना हुआ है, विकास की बजाय लूट का अड्डा बना हुआ है, इतने दिनों में दलित महादलित टोला में विकास का कोई काम नहीं हुआ, सभी सड़कों पर पानी का दो जमा है, जिस तरह देश में भाजपा की सरकार कॉर्पोरेट घरानों, अमीरों के विकास को प्राथमिकता में रखती है ।

Bihar News--भाकपा माले के हाजीपुर नगर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर परिषद बाद नगर परिषद कार्यालय के समक्ष आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया

इस तरह नगर परिषद में भी गरीबों के मोहल्ले में विकास का काम नहीं किया गया, मांग पूरा नहीं होने पर नगर परिषद के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की घोषणा नेताओं ने किया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स