Bihar news मानवता एक धर्म पर कार्य कर रही है सत्याग्रह सेवा संस्था

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
सत्याग्रह सेवा संस्थान नरकटियागंज प्रखंड के बरवा बरौली पंचायत अंतर्गत रुपवालिया गांव वार्ड 12 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 260 पर सेविका कनीज फातमा की उपस्थिति में आम महिलाओं को स्वच्छ नारी स्वस्थ नारी लिए जागरूक किया गया और सभी महिलाओं के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया।
मौके पर सत्याग्रह सेवा संस्था के संस्थापक संजय कुमार अध्यक्ष आशुतोष कुमार बरनवाल सचिव रेहान नैयर कोषाध्यक्ष राहुल कुमार बरनवाल राष्ट्रीय सदस्य अजीत राय रवि कुमार मासूम राजा एवं समाजसेवी और ग्रामीण सफीर अहमद मोसाहेब अहमद सेविका कनीज फातमा सहायिका आमना खातून अख्तरी बेगम समीना खातून मिसरून खातून चंदा खातून रुकैया खातून शहाना खातून एवं सेहरा खातून ने संस्था के सभी सदस्यों को जागरूक करने एवं सेनेटरी नेपकिन वितरण के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी समाज के सभी महिलाओं को जागरूक करने का आग्रह किया।