Bihar News- राजधानी चौक के पास भारी मात्रा मे देशी शराब पकड़ाया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बरांटी थाना क्षेत्र के राजधानी चौक स्थित बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने गस्ती के दौरान भारी मात्रा मे एक टेम्पू पर लगभग 350 लीटर देशी शराब जप्त किये,राजधानी चौक पर जाम लगने के कारण शराब लदे टेम्पू फस गया, पुलिस को देखकर टेम्पू चालक भागने मे सफल हो गया।

बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने देखे कि सड़क पर एक टेम्पू खड़ी है जिसके वजह से रोड जाम लग रहा है,बरांटी थानाध्यक्ष ने देखे कि टेम्पू चालक नही है ,उन्हें शक हूआ कि गाड़ी का चालक गाड़ी छोरकर फरार है,उन्होंने टेम्पू का तलासी लिए तो टेम्पू पर भारी मात्रा मे देशी शराब बोरे मे भरा हूआ था,बरांटी थानाध्यक्ष ने टेम्पू को गिरफ्तार कर थाना लाया गया,थानाध्यक्ष का कहना है कि टेम्पू पर लगभग 350 लीटर देशी शराब पाया गया है,शराब तस्कर शराब लोड टेम्पू छोरकर भाग गया था।बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला जब से यहा अपना पद भार ग्रहन किये है तब से भारी मात्रा मे देशी,अंग्रेजी शराब को जप्त किये है।बरांटी थाना क्षेत्र के लोगो का कहना है कि बरा़टी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला जब से बरांटी थानाध्यक्ष का पद भार ग्रहण किये है तब से यहा के जनता सुरक्षित महशूस कर रहे है।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिला है कि बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बरांटी थाक्षना क्षेत्र की जनता के साथ अच्छा व्यवहार भी रहता है,इनका कहना है कि जनता का काम के लिए सरकार हमे यहा भेजा है,इसलिए मै जनता काम इमानदारी से करूंगा ।




