Breaking Newsबिहार

Bihar News : नाला के कार्य में भारी अनियमितता

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर प्रखंड के क्षेत्र के बिदुपुर स्टेशन बाजार में ब्लाक के प्रमुख के फ़ंड के द्बारा यह नाला का निर्माण किया जा रहा है।जो स्थानीय लोगो का कहना है कि गुणवत्ता पूर्ण काम नही कराया जा रहा है।इंट चार नंबर और गंगा का बालु जो कि उस बालु से गढ्ढे भरने का काम मे आता है।

वैसे बालु से नाला का निर्माण किया जा रहा है।बीस टीना बालु और दो टीना सिमेन्ट दिया जाता है।वैसे स्थिति मे नाला का भविष्य क्या होगा।नाला निर्माण ठिकेदार अधरबाड़ा पंचायत के पंचायत समिति प्रभा देवी के बिचौलियां ललन महतो के द्बारा नाला का निर्माण किया जा रहा है।स्थानीय लोग घठिया किस्म के नाला बनाने मे बिरोध करते है तो ललन महतो का कहना है कि जो विरोध लोग विरोध करेगे उसे रंगदारी मे केस कर दूंगा।इसलिए कोई भी आदमी बोलने से डरते है।

ललन महतो का कहना है कि में 40% प्रतिशत कमीशन देकर नाला का ठिकेदारी लिया हूं। प्रमुख ललिता देवी को चालिस प्रतिशत कमीशन दिया हूं तब हमे ठिकेदारी दिया गया है।महतो का यह भी कहना है कि जब तक मै तीन नंबर काम नही कराऊंगा तो पैसा हमे नही बचेगा।

एक नंबर मे काम करने मे पैसा नही बचेगा।फिर हमे जेई को कमीशन देना होगा।क्या मै घर बेचकर सबको दूंगा। हम तीन नंबर काम करेगे ही।

कोई हमे कुछ नही बिगाड़ेगा।कमीशन का युग है।अधरबाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया चंदेसर साह,पूर्व मुखिया अर्जुन राय,सैकड़ो स्थानीय लोगो का कहना है कि नाला के नीचे चार इंच ढालन है। लेकिन डेढ इंच ही ढलाई किया गया है।सैकड़ो स्थानीय लोगो ने हो रहे नाला का का निर्माण मे विरोध जताया है। 4 नंबर इंट से नाला का जोड़ाई का काम किया जा रहा है।

मुख्य रूप से पूर्व मुखिया अर्जुन राय,सौरभ यादव,पूर्व मुखिया चंदेशर साह,युवा सामाजिक कार्यकर्ता निरज कुमार,विनय भूषण,विकास यादव,सरोज कुमार,रौशन कुमार,विपुल,चंदन साह एवं सैकड़ो स्थानीय लोगों ने नाला कार्य पर विरोध जताया।स्थानीय लोगो का कहना था कि यह घठिया किस्म के कार्य देखकर हमलोगो ने मीडिया कर्मी के द्बारा भ्रष्टचार का उजागर करना अच्छा समझा हूं।

जिससे जिला के हरेक पदाधिकारी को इसका जानकारी हो सके।अधिकारी आकर इस घठिया किस्म का जो ना ला का निर्माण पर रोक लगा सके।जब नाला का फंड आया तो हमलोग काफी खुश हूएं।इसलिए कि वर्षा के मौशम मे बिदुपुर स्टेशन बाजार मे पानी जम जाता था।लोगो को आना जाना बंद हो जाता था।अगर ना ला घठिया किस्म के बना तो पहले जैसा स्थिति कायम रहेगा।ललन महतो बाजार मे बोलते रहता है कि जो विरोध करेगा उसे जेल भिजवा दूंगा।मेरा भी पैरवी बहुत है। विधायकजी मेरे खास आदमी है।

Bihar News : नाला के कार्य में भारी अनियमितता

मुझे कोई बाल बाका नही करेगा।मेरा उपर तक पैरवी है।पूर्व मुखिया चंदेशर साह का कहना है कि ललन महतो पहले जनवितरण दूकान चलाता था।जो घोर अनियमितता के कारण जनवितरण दूकान सरकार ने खत्म कर दिया।वह आदमी नाला का काम अच्छा से कैसे करा सकता है।सोचने की बात है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स